Air Force Celebration: इंडियन एयरफोर्स अंबाला कैंट में करने जा रही है चौथा एयर शो, राफेल समेत अन्य जहाज भरेंगे आसमान में उड़ान

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Air Force Celebration: इंडियन एयरफोर्स अंबाला कैंट में करने जा रही है चौथा एयर शो, राफेल समेत अन्य जहाज भरेंगे आसमान में उड़ान

इंडियन एयरफोर्स अंबाला कैंट में करने जा रही है चौथा एयर शो

इंडियन एयरफोर्स 23-24 नवंबर को अपनी प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन करने जा रही है। शो फाइव स्क्वाड्रन के 75 साल पूरे होने पर अंबाला कैंट के एयरफोर्स स्टेशन पर चौथा एयर शो का आयोजन किया जाएगा। खास बात ये है कि पहली बार अंबाला में राफेल समेत अन्य जहाज अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा।


Air Force Celebration इंडियन एयरफोर्स 23-24 नवंबर को अपनी प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन करने जा रही है। शो फाइव स्क्वाड्रन के 75 साल पूरे होने पर अंबाला कैंट के एयरफोर्स स्टेशन पर चौथा एयर शो का आयोजन किया जाएगा। खास बात ये है कि पहली बार अंबाला में राफेल समेत अन्य जहाज अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा।

एयरफोर्स के जवान जहाजों के माध्यम से आसमान में तरह-तरह के करतब दिखाएंगे।

एयरफोर्स के जवानों ने अभी से रिहर्सल करनी भी शुरू कर दी है। सूर्य किरण व आकाश गंगा टीम अपनी कलाओं का अनोखा प्रदर्शन दिखाएगी। अंबाला वासी एयर शो का आनंद उठा सकेंगे।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर आमजन की व्यवस्था
एयरशो देखने के लिए एयरफोर्स की तरफ से आमजन के लिए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के नजदीक खाली मैदान में की गई है। यहां, आमजन एयर शो का आनंद उठा सकते हैं। 2 दिन चलने वाले इस एयर शो का आयोजन सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगा।

सुरक्षा में कोई चूक न हो सतर्क रहेंगे जवान
दोनों दिन 2-2 घंटे के इस एयरशो के दौराना सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो इसके लिए भी एयरफोर्स गंभीर है। शो के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने साथ खाने-पीने का सामान अपने साथ नहीं ला सकता। यही नहीं, जिला प्रशासन की तरफ से दोनों दिन धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हुए हैं।

साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे। दोनों दिन एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक जाने वाले रास्ते को 2 बजे तक बंद किया जाएगा।

यूट्यूब पर लाइव चलेगा एयर शो
एयर शो यूट्यूब पर भी लाइव चलेगा, ताकि कहीं भी बैठा व्यक्ति लाइव इस शो का आनंद उठा सके। अगर कोई व्यक्ति मैदान तक आकर एयर शो नहीं देख सकता तो लोग अपने घरों की छतों से भी आनंद उठा सकते हैं। प्रशासन ने पार्किंग के लिए एयरफोर्स स्टेशन स्कूल के परिसर तथा डोमेस्टिक एयरपोर्ट के नजदीक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है।

3 साल पहले अंबाला एयरबेस पर उतरे थे राफेल
फ्रांस से 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके 5 राफेल 3 साल पहले अंबाला एयरबेस पर उतरे थे। राफेल ने कुछ देर तक अंबाला के आसमान पर गरजते हुए उड़ान भरी और फिर एयरबेस पर लैंडिंग की थी। पांचों राफेल एक ही एयरस्ट्रिप पर एक के बाद एक उतरे। इसके बाद इन्हें वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत का श्लोक ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्ररक्षा के समान पुण्य नहीं, राष्ट्ररक्षा के समान व्रत नहीं और राष्ट्ररक्षा के समान यज्ञ नहीं। राफेल का स्वागत था।’’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National