iphone 15 : Apple आज लॉन्च करेगा 5 नए iPhone, जानिए कीमत और नए बदलाव

iphone 15: Apple आज अपने नए फोन iphone 15 का एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है.
इस इवेंट का नाम Apple ने ‘Wonderlust’ रखा है, ये भारतीय समयनुसार आज रात 10:30 बजे होगा.
Apple के इस इवेंट में कई लेटेस्ट और फ्लैगशिप प्रोडक्ट से पर्दा उठाया जाएगा.
इस बार कंपनी बीते साल की तरह चार नहीं बल्कि 5 iPhone से पर्दा उठाएगी.
Apple के इस इवेंट की सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
इस लाइव स्ट्रीमिंग को Apple TV App, Apple वेबसाइट और YouTube पर देखा जा सकेगा.
Apple इवेंट के दौरान 5 हैंडसेट लॉन्च हो सकते हैं.
जो iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro Max Ultra हो सकते हैं.
iPhone 15 में एक्शन बटन से लेकर USB Type C पोर्ट तक कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
iPhone 15 में टाइटेनियम फ्रेम, कस्टमाइज एक्शन बटन और A17 Bionic चिपसेट होगा.
इस बार Apple के सभी हैंडसेट में Dynamic island देखने को मिलेगा.
iPhone 15 यह शुरुआती कीमत 1,099 अमेरिकी डॉलर (करीब 81,200 रुपये) हो सकती है.