Lalit Modi Dating Ujjwala Raut: सुष्मिता सेन के प्रेमी Lalit Modi कर रहे हैं इस सुपरमॉडल को डेट! जानिए कौन हैं ये नई लेडी लव?

Lalit Modi Dating Ujjwala Raut: भारत से फरार हुए ललित मोदी का बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग अफेयर रहा है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन पर प्यार बरसाते रहते थे लेकिन अचानक एक दिन उन्होने सुष्मिता से जुड़ी हर पोस्ट हटा ली और अब लगता है ललित मोदी की लाइफ में नए प्यार ने दस्तक दे दी है.
दरअसल सोमवार को फेमस वकील और इंडिया के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने तीसरी शादी की थी. साल्वे और उनकी नई पत्नी ट्रिना ने लंदन में एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. वहीं जैसे ही फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही एक तस्वीर ने कई लोगों का ध्यान खींचा. दरअसल तस्वीर में बिजनेसमैन ललित मोदी सुपरमॉडल उज्ज्वला राउत के साथ हैप्पी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि 45 साल की उज्ज्वला राउत का जन्म 1978 में हुआ था. उज्जवला 90 के दशक की ओरिजनल सुपर मॉडल में से एक थीं. उज्जवला के पिता मुंबई पुलिस में पूर्व डिप्टी कमिश्नर थे. उज्ज्वला ने यंग एज में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.
1996 में जब उज्जवला 17 साल की कॉमर्स स्टूडेंट थी उस दौरान उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था. यहां उन्होंने "फेमिना लुक ऑफ द ईयर" जीता था. उसी साल उन्होंने 1996 में फ्रांस में एलीट मॉडल लुक कॉन्टेस्ट में भी टॉप 15 में जगह बनाई थी. 90 के दशक के एंड तक उज्ज्वला राउत को देश की टॉप मॉडल में से एक माना जाता था.
उन्होंने यवेस सेंट-लॉरेंट, रॉबर्टो कैवल्ली, ह्यूगो बॉस, डोल्से और गब्बाना, गुच्ची, गिवेंची, वैलेंटिनो, ऑस्कर डे ला रेंटा और एमिलियो पक्की जैसे कई इंटरनेशनल डिजाइनरों और लेबल के लिए रैंप वॉक किया. वह विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो के लिए वॉक करने वाली पहली भारतीयों में से एक थीं, जो उन्होंने दो बार 2002 और 2003 में किया था.
साल 2012 में, उन्होंने अपना टीवी डेब्यू तब किया जब वह मिलिंद सोमन के साथ एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर में जज के रूप में दिखाई दीं थीं. जून 2004 में, उज्ज्वला राउत ने स्कॉटिश फिल्म मेकर मैक्सवेल स्टेरी से शादी की थी लेकिन 2011 में दोनों का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम काशा है.
उज्जवला का तलाक काफी कॉन्ट्रोवर्शियर रहा था. साल 2013 में उज्ज्वला ने कहा था कि आज मेरी जिंदगी मेरी बेटी काशा के इर्द-गिर्द घूमती है और हर दिन एक सीखने का अनुभव है. जब वह उठती है और मेरी तरफ देखती है तो बहुत अच्छा लगता है.