LIC Lapsed Policies: LIC ने लॉन्च किया स्पेशल कैंपेन, पॉलिसीधारक बंद हो चुकी पॉलिसी को कर सकते हैं रिन्यू

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

LIC Lapsed Policies: LIC ने लॉन्च किया स्पेशल कैंपेन, पॉलिसीधारक बंद हो चुकी पॉलिसी को कर सकते हैं रिन्यू

news


LIC Lapsed Policies: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. 

दरअसल, बैंक ने बंद हो चुकी इंडिविजुअल इंश्योरेंस पॉलिसियों (Lapsed Policies) को फिर से चालू करने का मौका देते हुए एक कैंपेन शुरू किया है.

एलआईसी  ने 31 अगस्त 2023 को अपनी 67वीं वर्षगांठ मनाई और एक स्पेशल कैंपेन शुरू करने का ऐलान किया. 

ये कैंपेन 1 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है. अगर आपकी पॉलिसी समय पर प्रीमियम का पेमेंट न करने के कारण समाप्त हो गई है, 

तो पॉलिसी कॉन्ट्रैक्ट के नियम और शर्तें तब तक अमान्य हैं जब तक आप इसे फिर से शुरू नहीं करते.

अगर आपकी कोई भी एलआईसी पॉलिसी जो लैप्स हो चुकी है, उसका प्रीमियम लेट फाइन के साथ भर सकते हैं. 

एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम भरने के बाद पॉलिसी से जुड़े हेल्थ बेनेफिट्स शुरू हो जाएंगे.

— LIC India Forever (@LICIndiaForever) September 1, 2023

लैप्स पॉलिसी का मतलब स्वीकृत दिनों के भीतर प्रीमियम पेमेंट नहीं किए जाने पर इंश्योरेंस समाप्त होने से है.

हाल ही में एलआईसी के लिए अच्छी खबर आई है. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 7 सितंबर को एलआईसी के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया का निपटारा कर दिया. 

यह मामला म्यूचुअल फंड के नियमों के कथित उल्लंघन से जुड़ा था. आईडीबीआई म्यूचुअल फंड में एलआईसी की हिस्सेदारी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National