Big Breaking: हरियाणा में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, दो ट्रकों की भिडंत में जिन्दा जले ड्राइवर

हरियाणा के यमुनानगर में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ।
Big Breaking: हरियाणा के यमुनानगर में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। जगाधरी-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर भीलपुरा के पास दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसके दोनों ट्रकों में आग लग गई और इनके ड्राइवर जिंदा जल गए। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। ट्रकों के केबिन से दोनों ड्राइवरों के कंकाल रूपी शव मिले हैं। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। वाहनों को डायवर्ट करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार छछरौली की ओर से आ रहे मिक्चर प्लांट की गाड़ी (ट्रक) की सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। ट्रकों के ड्राइवर केबिन में फंस गए। उनको बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। इसी बीच दोनों ट्रकों में आग लग गई। दोनों ट्रकों के ड्राइवर ही आग की चपेट में आ गए। दोनों ड्राइवरों की अभी पहचान नहीं हो पायी है।
बताया जा रहा है की मिक्चर प्लांट का ट्रक की जिस दूसरे ट्रक से टक्कर हुई उसमे आलू और अन्य सामान भरा हुआ था। साथ ही उसमें एक गैस सिलेंडर भी था। इससे आग आग भयानक रूप ले गई। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को डायवर्ट कर दूसरे रास्तों से निकाला।
Also Read - 22 मई 2025 देश राज्यों से बड़ी खबरें
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर ट्रकों में लगी आग बुझाई। तक तब इनमें फंसे दोनों ड्राइवर बुरी तरह से जल गए थे। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छछरौली थाना प्रभारी जगदीश चंद्र मौके पर पहुंचे और छानबीन की। जिंदा जले दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।