IAS Ambika Raina: IAS बनने के लिए छोड़ आईं विदेशी धरती, मेजर जनरल की बेटी ने UPSC में पाई ये रैंक

IAS Ambika Raina: अगर आप किसी सपने को पूरा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत मेहनत और मन से पूरी तैयारी करनी होती है. यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा को देने के लिए लाखों बच्चे बैठते हैं लेकिन कुछ की ही किस्मत चमक पाती है.
IAS Ambika Raina: अगर आप किसी सपने को पूरा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत मेहनत और मन से पूरी तैयारी करनी होती है. यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा को देने के लिए लाखों बच्चे बैठते हैं लेकिन कुछ की ही किस्मत चमक पाती है.
अंबिका रैना का जन्म जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था. उनके पिता आर्मी में मेजर जनरल हैं. पापा की ट्रांसफरेबल जॉब होने की वजह से उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में रहकर अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है.
अंबिका रैना ने गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सीईपीटी यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया कंप्लीट की है. साल 2020 में ग्रेजुएशन पूरा होने से पहले ही उन्हें स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में स्थित एक कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिल गया था लेकिन उन्होंने UPSC एग्जाम के लिए तैयारी करने का फैसला लिया.
अंबिका रैना ने हर प्रयास के बाद अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव किया और मॉक टेस्ट पर भी बहुत अधिक फोकस करती थी क्योंकि इससे उन्हें अपनी तैयारी का पता चलता था. वह अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट थीं और हर कठिनाई को पार करने के लिए भी.
वह 2022 में यूपीएससी परीक्षा के तीसरे प्रयास में 164वीं रैंक के साथ सफल हुई. उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि 100 से ज्यादा टॉपर्स के इंटरव्यू भी देखें थे और उनकी स्ट्रैटेजी को समझकर अपना स्टडी प्लान बनाया था.
यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए उन्होंने सिलेबस, पिछले सालों के प्रश्न पत्र, टॉपर्स कॉपी और इंटरव्यू व आंसर राइटिंग प्रैक्टिस को अपनी नींव बनाई थी. IAS अंबिका रैना ने लिमिटेड बुक्स से ही पढ़ाई की और पिछली असफलताओं से सीख कर आगे बढ़ने का प्रयास किया.