Mughal History: हरम में 7 बीवियों के साथ रखता था 10,000 दासियां, सबसे अय्याश मुगल बादशाह इस खास अंग का था शौकीन

Mughal History: पूरी दुनिया में मोहब्बत की बेसिमाल इमारत ताजमहल को बनाने के लिए शाहजहां को जाना जाता है. हालांकि उनकी निजी जिंदगी काफी विवादित रही है। सुप्रसिद्ध यूरोपीय यात्री फ्रांकोइस बर्नियर (Mughal History) ने अपनी किताब ट्रैवल्स इन द मुगल एंपायर में शाहजहां की रंगरलियों के बारे में विस्तार से लिखा है.
शाहजहां ने अपनी जिंदगी में 7 शादियां की थीं और मुमताज महल उनकी चौथी बीवी थी. इसके अलावा कई महिलाओं से उनके संबंध थे। शाहजहां के बारे में कई इतिहासकारों ने लिखा है कि उसके हरम में हजारों महिलाएं थीं.(Mughal History) खुद उसकी बेटी जहांआरा ने अपनी किताब में 10,000 महिलाओं के हरम में होने की बात कही है.
शाहजहां के बारे में फ्रांकोइस बर्नियर ने लिखा है कि उसके हरम में 10,000 से ज्यादा औरतें थीं और (Mughal History) वह बूढ़ी और अस्वस्थ महिलाओं को अपने हरम से निकाल देता था। शाहजहां के हरम के बारे में कई इतिहासकार ने लिखा है कि उसके हरम में कमसिन लड़कियों के अलावा कुछ नौजवान लड़के भी होते थे.
हरम में मौजूद सेविकाएं और गायिकाएं शाहजहां ही नहीं बल्कि दरबार के ताकतवर लोगों को प्रभावित करने के लिए पूरी कोशिश करती थीं। (Mughal History) कुछ इतिहासकारों का तो यह तक कहना है कि शाहजहां के हरम में भर्ती करने के लिए लड़कियों की खास दिनों पर परेड होती थी. (Mughal History) उनकी सुंदरता और नैन-नक्श के आधार पर उन्हें रखा जाता था.शाहजहां अपनी खास कनीजों का काफी ख्याल रखता था और उनके साज-श्रृंगार और रोजमर्रा के कामों के लिए कई दासियां देता था.