NTA CET: केंद्र सरकार भी लेगी CET, अगले साल हो सकती है शुरुआत
NTA CET: नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) अगले साल से केंद्र के ग्रुप B और C के पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) भर्ती परीक्षाएं शुरू करेगा।
शुरुआत मई-जून में ग्रेजुएट लेवल के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से हो सकती हैं। ये परीक्षाएं देश के 117 जिलों के एक हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों में होंगी। इसमें सभी जिला मुख्यालय कवर होंगे।
CET स्कोर के आधार पर केंद्र, राज्य सरकारें, सार्वजनिक उद्यम और निजी क्षेत्र भी भर्तियां कर सकेंगे। CET स्कोर 3 साल के लिए वैध होगा। हर साल दो बार परीक्षा होगी।
यह परीक्षाएं अभी तक सर्विस सलेक्शन कमीशन, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन जैसी अलग-अलग एजेंसियों के जरिए होती हैं।
NRA के सूत्रों के मुताबिक, CET के सिलेबस, एग्जाम स्कीम, फीस, नॉर्मलाइजेशन के बारे में विशेषज्ञ परामर्श कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।
NIC की ओर से NRA की परीक्षाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के परीक्षण का काम भी अंतिम चरण में है। NRA ने रेलवे बोर्ड, बैंकिंग संस्थान और सेवा चयन आयोग से इस संबंध में चर्चा शुरू कर दी है।
पिछले महीने संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में एजेंसी ने बताया था कि CET के आयोजन की उसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
तीनों स्तरों (10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट) पर एक साथ CET आयोजित करने में पहली बार में उम्मीदवारों की बहुत बड़ी संख्या को संभालना होगा। इसके बाद समिति ने ग्रेजुएट लेवल की CET से शुरूआत करने की सिफारिश की है।
कमेटी ने CET के शुरू होने तक रेलवे भर्ती बोर्ड से परीक्षा केंद्र बढ़ाने की सिफारिश की है, जिससे उम्मीदवारों को 100-200 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र मिल जाए। बैंकिंग भर्ती एजेंसी से भी कहा है कि वो अपनी क्षमता में बढ़ोतरी करे।
NRA के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभी अलग-अलग एजेंसियां 50 से अधिक परीक्षा आयोजित कराती हैं। नोटिफिकेशन से लेकर चयन प्रक्रिया में 12-18 महीने लग जाते हैं।
एक कॉमन टेस्ट से यह गैप कम होगा। उदाहरण के लिए बीते 5 वर्षों में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सात नोटिस के जरिए C - ग्रुप के 2,83,747 पदों की रिक्तियों के लिए परीक्षाएं कराई ।
इनमें से 1,43,034 पदों की भर्ती हुई, जबकि 1,40,713 पदों के लिए प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में है। उल्लेखनीय है कि केंद्र ने दिसंबर, 2020 में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना की थी ।