Paid WhatsApp Feature: क्या WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे , जानिए क्या कहा Meta ने इस बारे में

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Paid WhatsApp Feature: क्या WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे , जानिए क्या कहा Meta ने इस बारे में

news


Paid WhatsApp Feature: WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसे करोड़ों रुपये में खरीदा था और यह अभी तक फ्री प्लेटफॉर्म है लेकिन अब जकरबर्ग इसे शुल्क आधारित एप बनाने की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि WhatsApp को अब पेड किया जा रहा है। जल्द ही WhatsApp चैट के बीच में आपको विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं।

अपडेट व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने इस मीडिया रिपोर्ट को खारीज कर दिया है। विल कैथकार्ट ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठी है और हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। विल ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।

मामले से परिचित तीन लोगों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा की टीमें इस बात पर चर्चा कर रही हैं कि व्हाट्सएप चैट स्क्रीन पर कॉन्टेक्ट के साथ बातचीत की सूची में विज्ञापन दिखाए जाएं या नहीं, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Meta की टीम इस बात को लेकर भी विचार कर रही है कि एड फ्री वर्जन के लिए सब्सक्रिप्शन शुल्क लगाया जाए या नहीं। यदि ऐसा होता है कि विज्ञापन फ्री व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। रॉयटर्स की इस रिपोर्ट पर मेटा ने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। इससे पहले जून में मेटा ने कहा था कि वह व्हाट्सएप और मैसेंजर एप में चैटजीपीटी-जैसे चैटबॉट को शामिल करने जा रहा है।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही बिजनेस एप को लेकर खबर आई थी कि मेटा WhatsApp को मुनाफा वाला प्रोडक्ट बनाने की तैयारी में है। रिपोर्ट में कहा गया था कि WhatsApp भारत और ब्राजील में अपनी सर्विस को शुल्क आधारित करने की प्लानिंग कर रही है। शुल्क आधारित चैटिंग सर्विस केवल WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए होगी यानी WhatsApp बिजनेस एप से चैटिंग करने पर ही पैसे देने होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National