Akshara Singh और Pawan Singh का रोमांस हिला देगा, दोनों ने तोड़ दी सारी सीमाएं

Bhojpuri song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर पवन सिंह( Pawan Singh) के फैन्स की संख्या में लगातार तेजी आ रही है ।
पवन सिंह( Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेताओं में गिने जाते हैं।
पवन सिंह( Pawan Singh) एक्शन रोमांस और कॉमेडी काफी शानदार तरीके से करते हैं ।
इसी वजह से भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के बीच उनकी जगह अलग ही है । जो कोई नहीं ले सकता ।
उनकी फिल्में ही नहीं बल्कि लोग उनके गाने देखना भी काफी पसंद कर रहे है । जिस भी फिल्म में पवन सिंह( Pawan Singh) नजर आते हैं, वो हर हाल में हिट हो जाती है ।
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी आवाज से भी लोगों को दीवाना बनाया हुआ है । अब इन दिनों अभिनेता पवन सिंह गा एक गाना काफी तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है । और लोगों को पसंद भी आ रहा है । पवन सिंह के साथ इस गाने में अभिनेत्री अक्षरा सिंह( Akshara Singh) है । दोनों की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में एक शानदार जोड़ी मानी जाती रही है ।
उनके वायरल होने वाले गाने की बात करें तो इसका नाम है Bhar Jata Dhodi में । ये गाना पवन राजा फिल्म से लिया गया है ।
इस गाने के लिरिक्स छुट्टन मनीष ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर एमएम ब्रदर है और इसके कंपोजर पारस है । इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर बड़ी ही खूबसूरती के साथ गाया है ।
यह गाना साल 2018 में वेव म्यूजिक नाम की यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था । इस गाने को अब तक 72 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है ।
हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है । गाने के अंदर अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है ।
अक्षरा सिंह साड़ी में काफी बोल्ड और खूबसूरत लग रही है। पवन सिंह को अपने डांस से रिझाने की पूरी कोशिश में है ।