Petrol-Diesel Price Cut: सस्ते पेट्रोल-डीजल की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, इस एक खबर ने छुड़ा दिए पसीने

Petrol-Diesel Price Cut: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों ने यूटर्न ले लिया है और ये फिर से 90 डॉलर प्रति बैरल के पार जाने की तैयारी में है. इसी के साथ चुनावी लाभ के लिए मोदी सरकार के पेट्रोल डीजल सस्ता करने के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
वहीं आशंका जताई जा रही है कीमतों में और भी तेजी आने वाले दिनों में आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 9 महीने के हाई पर जा पहुंचा है. ब्रेंट क्रूड के दाम 88.72 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंचा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 85.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
कच्चे तेल का उत्पादन करने देश सप्लाई में कटौती जारी रख सकते हैं जिसके चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. सऊदी अरब (Saudi Arabia) और रूस (Russia) कच्चे तेल के उत्पादन को घटा सकते हैं.
रूस ओपेक देशों के उत्पादन घटाने और एक्सपोर्ट में कमी करने को लेकर सहमत हो चुका है. जिसकी घोषणा इस हफ्ते किए जाने की उम्मीद है. यही वजह हे कि कच्चे तेल के दाम 9 महीने के हाई पर जा पहुंचा है.
दरअसल एलपीजी की कीमतों में कटौती के बाद सरकार की तरफ से आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम घटाने के संकेत मिल रहे थे. वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से आम लोगों को महंगाई से राहत दिलाने का भरोसा दिया था. जिसके बाद सस्ते पेट्रोल डीजल की उम्मीद बंधने लगी थी.