Priyanka Goel ने छठे प्रयास में नहीं मानी हार, ब्यूटी बिद ब्रेन ने ऐसे किया UPSC क्रैक

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Priyanka Goel ने छठे प्रयास में नहीं मानी हार, ब्यूटी बिद ब्रेन ने ऐसे किया UPSC क्रैक

acs


यूपीएससी परीक्षा में कई बार असफल मिलने पर कुछ युवा ये रहा छोड़कर दुसरा चुन लेते है.

निराश हताश हो चुके युवाओं को प्रियंका गोयल से जरूर सीख लेनी चाहिए.

asc

दिल्ली की रहने वाली प्रियंका ने अपने छठे अंतिम प्रयास में यूपीएससी परीक्षा 2022 पास की.

उनकी रैंक 369वीं रहीं। उन्हें दानिक्स सर्विसेज अलॉट हुई है.

acs

दिल्ली की प्रियंका गोयल की स्कूलिंग महाराजा अंग्रसेन पब्लिक स्कूल पीतम पुरा से हुई.

asc

इसके बाद उन्होंने डीयू के केशव महाविद्यालय से बीकॉम ऑनर्स किया.

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

asc

IAS Priyanka Goel ने एक इंटरव्यू में बताया कि स्कूल से वो एक टीचर बनना चाहती थी.

यूपीएससी परीक्षा में IAS Priyanka Goel का ऑप्शनल विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था.

asc

आईएसएस ऑफिसर प्रियंका गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

sac

इंस्टाग्राम पर उनके करीब 93 हजार फोलोवर्स हैं. उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं.
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National