Reliance : मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, जियो एयर फाइबर इस दिन होगा लॉन्च

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Reliance : मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, जियो एयर फाइबर इस दिन होगा लॉन्च

news


Reliance :  मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं एजीएम शुरू हो गई है। एजीएम के दौरान बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया ने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है। इसे रोका नहीं जा सकता है।

46वें एजीएम के दौरान कंपनी ने बताया कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है। ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है, जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है।

वार्षिक आम सभा में जियो एयर फाइबर के साथ ही ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ के लॉन्च की भी घोषणा की गई। लॉन्च की घोषणा करते हुए जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि, “हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो भारतीय उद्यमों, छोटे व्यवसायों और प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप्स के डिजिटल दुनिया के साथ इंटरेक्शन के तरीकों को बदल देगा।

स्मार्टफोन से आप जियो होम नेटवर्क को कंट्रोल कर सकेंगे। AI पावर्ड तकनीक भी इसमें आपकी मदद करेगी और संदेहास्पद लिंक के बारे में आपको आगाह करेगी। जियो होम के जरिए आप घर के लोगों और मेहमानों के लिए वाई फाई एक्सेस को रोक सकेंगे हैं या उन्हें एक्सेस दे सकेंगे। जियो होम एप के जरिए स्मार्टफोन को आप गेम कंट्रोलर की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। जियो होम के फोटो फीचर के जरिए आप पुरानी यादगार तस्वीरों को कहीं भी देख सकेंगे। जियो होम के जरिए आप घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी एक्सेस कर पाएंगे।

जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की। जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा। दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है।  

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं। अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है। जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी। इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा।"

Around The Web

Uttar Pradesh

National