Sainik School News: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन,खिलाड़ियों ने खूब जीते मेडल

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Sainik School News: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन,खिलाड़ियों ने खूब जीते मेडल

news



Sainik School News: सैनिक स्कूल खारा खेड़ी की ओर से दो और 3 सितंबर को जिला स्तरीय स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 24 का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद श्री दयानंद सिहाग ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की 

इसमें फतेहाबाद के 6 ब्लॉक के 7:30 खिलाड़ियों ने भाग लिया कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सैनिक स्कूल के बैंड की शानदार धुन पर सैनिक स्कूल के कैडेट्स और रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया 

इस चैंपियनशिप में सैनिक स्कूल खारा खेड़ी के कैडेट्स ने अंडर 14 की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अमित छाप छोड़ी । लड़कियों में शॉट पुट में अनुष्का राज ने पहला और तुष्टि ने दूसरा,  डिस्कस थ्रो में तुष्टि ने पहला और अनुष्का राज ने दूसरा स्थान हासिल किया।

वहीं लड़कों में शॉट पुट में अभिनय आनंद ने पहले सुमित शेखावत ने दूसरा, वहीं डिस्कस थ्रो में शशांक ने पहला और अभिनय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता के शॉट पुट और डिसकस थ्रो में लड़के और लड़कियों ने पहले और दूसरे स्थान प्राप्त करके सैनिक स्कूल खारा खेड़ी के कैडेट्स ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

वही ऊंची कूद में सात्विक द्विवेदी ने पहला , 80 मीटर हर्डल में सात्विक ने दूसरा,  400 मीटर दौड़ में शुभराज ने पहला,  लंबी कूद में शुभराज ने दूसरा स्थान हासिल किया । इन प्रतियोगिताओं में सैनिक स्कूल के कुल 45 कैडेट्स ने भाग लिया जिनमें से 20 लड़के और 9 लड़कियों का राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स के लिए चयन हुआ है ।

स्कूल निदेशक डॉक्टर युद्धवीर सिंह, डॉक्टर ज्योत्सना,  कमांडेंट कर्नल डीबी नेहरा सेवानिवृत्त,  प्रिंसिपल डॉक्टर आर्य प्रभाकर ने कैडेट्स के शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों तथा उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी तथा आगामी हरियाणा राज्य स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फतेहाबाद जिले की ओर से भाग लेने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की

Around The Web

Uttar Pradesh

National