Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने 80 किलो वजन से खुद को किया स्लिम-ट्रिम, ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई हैरान

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने 80 किलो वजन से खुद को किया स्लिम-ट्रिम, ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई हैरान

news


Sapna Choudhary: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

सपना के फैंस हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश तक है।

sdv

सपना के मां बनने के बाद उनका वजन 80 किलो के पार पहुंच गया था।

वजन ज्यादा होने के कारण सपना को एक बार तो काम तक मिलना बंद हो गया था।

लेकिन सपना ने लोगों की बातों को अनसुना किया वो घबराईं नहीं और अपना काम करती गईं.

सपना ने खुद को फिट करने की ठानी और अपनी फिटनेस पर काम किया.

bref

मेहनत और लगन से सपना ने अपना मुकाम हासिल किया, आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई

सपना ने हेल्दी डाइट और वर्कआउट के जरिए वजन कम कर लिया है.

सपना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है, जहां वो तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है.

सपना की वीडियो तो इटरनेंट पर देखते ही देखते वायरल हो जाती है.

sdv

हाल ही में इनका नया सोंग छोरी है, जल्द ही रिलीज होने वाला है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National