Sapna Dance: सपना चौधरी ने स्टेज से किए कातिल इशारे, ,काले सूट में ऐसे मटकी कि बावले हो गए छोरे

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Sapna Dance: सपना चौधरी ने स्टेज से किए कातिल इशारे, ,काले सूट में ऐसे मटकी कि बावले हो गए छोरे

 सपना चौधरी ने स्टेज से किए कातिल इशारे

सपना चौधरी का नया डांस वीडियो आया है। इस बार उनका अवतार सबसे हटके है। अब तक हरियाणवी गानों पर रोमांटिक अंदाज में बिजल‍ियां गिराने वाली सपना इस बार 'लेडी डॉन' बन गई हैं। 


Sapna Dance:  सपना चौधरी का नया डांस वीडियो आया है। इस बार उनका अवतार सबसे हटके है। अब तक हरियाणवी गानों पर रोमांटिक अंदाज में बिजल‍ियां गिराने वाली सपना इस बार 'लेडी डॉन' बन गई हैं। 

वह स्‍टेज पर बंदूक, गोली और बारूद की बात कर रही हैं। सपना के इस नए डांस वीडियो को यूट्यूब पर 'देसी गीत' चैनल ने 13 दिन पहले ही अपलोड किया है और इसे खबर लिखे जाने तक 96 हजार व्‍यूज मिल चुके हैं।

इस वीडियो में सपना चौधरी काले रंग की सलावार कुर्ती में सिर पर दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं। सपना जिस 'लेडी डॉन' गाने पर डांस कर रही हैं, उसे सिंगर प्रेरणा कौश‍िक और नरेंद्र भगाना ने गाया है। 

इस गाने के ऑरिजनल म्‍यूजिक वीडियो में भी सपना चौधरी हैं। ऐसे में अपने ही गाने पर उन्‍हें स्‍टेज पर परफॉर्म करते हुए देखना और भी दिलचस्‍प हो जाता है। सपना चौधरी के इस नए गाने 'लेडी डॉन' के बोल भी बड़े चुटीले हैं। 

नरेंद्र भगाना के लिखे गीत के बोल हैं- बड्डा बड फायर मुझे करना सीखा दे। मैगजीन माउजर में भरना सीखा दे। 'लेडी डॉन' गाने का म्‍यूजिक भी बिल्‍कुल आज के जमाने के बीट्स के हिसाब से हिप-हॉप और रॉक के मिक्‍स वाला है। इसे कम्‍पोज किया है प्रवीण बीट्स ने। 

सपना इस नए डांस वीडियो में कमर तो मटका ही रही हैं, गाने के बोल के हिसाब से उनके इशारे भी कम कातिलाना नहीं हैं। यदि सपना की अदाएं आपको दीवाना बनाती हैा, तो यह नया डांस वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National