Seema Haidar Change the Religion: सनातनी बनी पाकिस्तान से प्रेमी के लिए आई सीमा हैदर, राजनीति के बीच हुई सीमा की एंट्री

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Seema Haidar Change the Religion: सनातनी बनी पाकिस्तान से प्रेमी के लिए आई सीमा हैदर, राजनीति के बीच हुई सीमा की एंट्री

news


Seema Haidar Change the Religion: पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए सब कुछ छोड़कर भारत आने वाली सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी है। सीमा ऐसे किसी भी ट्रेंड को मिस नहीं करती है, जो देशभर में चल रहा हो। फिर चाहे वो रक्षा बंधन जैसे हिंदू त्योहारों को मनाना हो या फिर कोई वायरल रील... हर बार सीमा कुछ न कुछ करती दिख ही जाती है। अब देशभर में सनातन धर्म को लेकर चल रही बहस के बीच भी सीमा हैदर की एंट्री हो गई है। सीमा हैदर ने अब सनातन धर्म को भी अपना लिया है, जिसके लिए सीमा ने दीक्षा ली है। 

राजनीति के बीच सीमा की एंट्री
तमिलनाडु के मंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद से ही इस मुद्दे पर जमकर राजनीति चल रही है। देश और दुनिया से कई लोग सनातन धर्म के इस अपमान का जवाब दे रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी अपने प्रेमी सचिन के साथ सनातन धर्म की दीक्षा ले ली। 

सनातन धर्म की ली दीक्षा
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि सीमा ने भगवा रंग की साड़ी पहनी है और वो सनातन धर्म की दीक्षा ले रही है। वहीं बगल में सचिन भी खड़ा है, इस दौरान दोनों के वकील भी वहां मौजूद नजर आ रहे हैं। धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल की मौजूदगी में सीमा हैदर को गुरु दीक्षा दी गई। इस दौरान हवन और पूजा भी हुई

जमकर वायरल हो रहा वीडियो
दीक्षा पूरी होने के बाद धर्मगुरु ने बताया कि अब दोनों सनातनी हो गए हैं। इसके बाद सीमा और सचिन ने वकील के साथ मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाए। सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट्स की बौछार हो रही है। इसी बीच जन्माष्टमी को लेकर भी सीमा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मीरा का रूप धारण कर भगवान कृष्ण को अपना गुरु बता रही है। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National