Success Stories: 62 साल की महिला इस बिजनेस से कमा रही है हर साल करोड़ों रूपये , जानिए गुजरात की इस महिला की सक्सेस स्टोरी

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Success Stories: 62 साल की महिला इस बिजनेस से कमा रही है हर साल करोड़ों रूपये , जानिए गुजरात की इस महिला की सक्सेस स्टोरी

news


Success Stories: कड़ी मेहनत और लगन से हर काम में सफलता हासिल की जा सकती है। आप चाहें अच्छा पैसा कमाना चाहते हों या अपनी जिंदगी सुधारना चाहते हों। मेहनत से हर चीज मुमकिन है। आज जहां बहुत से लोग अच्छा पैसा कमाने के लिए परेशान हैं। वहीं कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखने वाली एक महिला हर साल दूध बेचकर करोड़ों रुपये कमा रही है। गुजरात के बनासकंठा जिले की रहने वाली 62 वर्षीय महिला नवलबेन ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। ऐसे समय जब एक बड़ा वर्ग आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है, नवलबेन दूध का व्यवसाय कर हर महीने लाखों रुपये कमा रही हैं। नवलबेन की उम्र 62 साल है। वह खुद का व्यवसाय करके पशुपालन और दूध उत्पादन कर रही हैं। ये काम वह अकेले करती हैं। अगर आपको यह पता है कि किसी काम को करने का सही तरीका क्या है। आपके अंदर बिजनेस करने की ललक है तो आप दूध बेचकर (Dairy Business) भी काफी पैसे कमा सकते हैं। आईए आपको बताते हैं नवलबेन की सक्सेस स्टोरी के बारे में।

ऐसे हुई शुरुआत

गुजरात के बनासकंठा जिले के नगला गांव की रहने वाली नवलबेन के लिए डेयरी का बिजनस आसान नहीं था। जब बिजनस शुरू किया तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सफल होने की ठान ली। नवलबेन की मेहनत रंग लाई और धीरे-धीरे उनका बिजनस चलना शुरू हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2020 और साल 2021 में नवलबेन ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा का दूध बेचा है। इससे उन्हें हर महीने करीब साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है।

तीन साल से बेच रहीं दूध

नवलबेन पिछले करीब तीन साल से सालाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा का दूध बेच रही हैं। नवलबेन के पास अब 80 से अधिक भैंस और 45 से अधिक गाय हैं जो आसपास के कई गांव के लोगों की दूध की जरूरत पूरी करती हैं। पिछले साल नवलबेन ने अपने घर पर एक मिल्क कंपनी भी बना ली है। आज नवलबेन 125 जानवरों वाली एक डेयरी फार्म (Dairy Business) चला रही हैं।

लोगों को दिया रोजगार

रिपोर्ट के मुताबिक, नवलबेन को बनासकांठा जिले के दो लक्ष्मी अवॉर्ड और तीन बेस्ट पशुपालक अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में यह अवार्ड दिए। नवलबेन की डेयरी में गांव के 11 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। ये लोग पशुओं की देखभाल के अलावा दूध भी दुहते हैं। श्रमिकों के साथ नवलबेन भी रोजाना सुबह-शाम दूध खुद भी दुहती हैं। नवलबेन के 4 बच्चे हैं जो शहर में रहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National