Success Story: इस किसान ने मात्र एक बीघा से कमायें लाखों रूपये, जानिए इनके खेती करने के राजदार तरीके को

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Success Story: इस किसान ने मात्र एक बीघा से कमायें लाखों रूपये, जानिए इनके खेती करने के राजदार तरीके को

Success Story: इस किसान ने मात्र एक बीघा से कमायें लाखों रूपये, जानिए इनके खेती करने के राजदार तरीके को

खेती कर किसान कई सब्जियां उगा रहे हैं. इससे उनकी आमदनी भी बढ़ रही है. कई फसल लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा देते हैं. ऐसी ही एक सब्जी उगाकर किसान मालामाल बन रहे हैं. इस सब्जी को खाने के कई फायदे भी है. हम यहां जिस सब्जी की बात कर रहे हैं वह काफी खास है.


Success Story: खेती कर किसान कई सब्जियां उगा रहे हैं. इससे उनकी आमदनी भी बढ़ रही है. कई फसल लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा देते हैं. ऐसी ही एक सब्जी उगाकर किसान मालामाल बन रहे हैं. इस सब्जी को खाने के कई फायदे भी है. हम यहां जिस सब्जी की बात कर रहे हैं वह काफी खास है.

बिहार में ज्यादातर लोगों की रूचि खेती-बाड़ी में होती है. हालांकि,कई फसल से कमाई ना होने की वजह से उनको नुकसान भी झेलना पड़ता है जबकि कई फसल उनकी कमाई कई गुना बढ़ा देते हैं.

ऐसी ही एक सब्जी बिहार के बक्सर जिले में उग रही है. बक्सर के डुमरांव अनुमंडल में किसान कई तरह की सब्जियां उगा रहे हैं. सब्जियों के अच्छे रेट के लिए ज्यादातर किसान नकदी फसल की ओर ज्यादा ध्यान देते हैं.
जिले के जगदेपुर में एक किसान उमाशंकर चौधरी भी अपने खेत में अलग-अलग तरह की सब्जियां उगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह सेमनिस हाइब्रिड नेनुआ की खेती कर रहे हैं.
इसकी खेती काफी कम लागत में हो गई है. उन्हें एक बीघा जमीन पर इसे उगाने में मात्र 10 हजार की लागत आई. अब इसे बेचकर वह कई गुना अधिक पैसे कमा रहे हैं.
उमाशंकर चौधरी ने बताया कि वह बड़ी मात्रा में नेनुआ उगा रहे हैं. इसकी बाजार में बिक्री भी अच्छी हो रही है. इसकी खेती वह पिछले 20 सालों से करते आ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एक पौधे से 30 किलो तक फलन होता है. इसके लिए ज्यादा पानी की भी जरुरत नहीं होती है. इसका मुमाफा लागत से 5 गुना अधिक है. इसकी की-मत 22 रुपये प्रति किलो तक जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National