Swara Bhaskar Honeymoon: स्वरा भास्कर ने सुहागरात की तस्वीर शेयर कर मचाई सनसनी, फूलों से सजी सेज देख लोग हैरान

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Swara Bhaskar Honeymoon: स्वरा भास्कर ने सुहागरात की तस्वीर शेयर कर मचाई सनसनी, फूलों से सजी सेज देख लोग हैरान

aq


नई दिल्ली, जेएनएन। Swara Bhaskar Honeymoon: स्वरा भास्कर हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अचानक ही अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर तहलका मचा दिया था। लोग चौंक गए कि अपनी हर डिटेल फैंस के साथ शेयर करने वाली स्वरा ने ब्वॉयफ्रेंड और शादी की बात ऐसे बताई है। तो अब एक्ट्रेस ने अपनी सुहागरात की तस्वीर शेयर कर सबको शॉक्ड कर दिया है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

qa

फूलों से सजी थी सुहागरात की सेज

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में स्वरा ने एक फोटो शेयर की, जिसमें फूलों से सजी हुई एक सेज नजर आ रही है। खास बात ये है कि सुहागरात वाले बेड को खुद स्वरा की मां ने अपने हाथों से सजाया था। इस सेज के लिए स्वरा ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है और स्टोरी में उन्हें मेंशन करते हुए लिखा है कि उन्होंने पूरी तरह यह कोशिश की कि उनकी वेडिंग नाइट फिल्मी हो जाए...

पति को कह दिया था भैया

इसके अलावा भी स्वरा ने पति फहद अहमद के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। कुछ में वो लाल जोड़ा पहने नजर आ रही थीं। वैसे तो स्वरा सोशल मीडिया ट्रोल्स की फेवरेट हैं, वो जो भी स्टेटस या फोटो शेयर करती है, वो लोगों के निशाने पर आ ही जाती हैं। लेकिन शादी के बाद उनका एक पुराना पोस्ट वायरल हुई जिसमें उन्होंने पति फहद को भाई कह कर संबोधित कर दिया था। लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि 'भैया बने सैय्या'।

हुईं ट्रोल

पति को ट्रोल होता देख स्वरा ने अपने चिर परिचित अंदाज में ट्रोल्स की क्लास लगा दी। लेकिन स्वार कुछ भी करें उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स बख्श ने के मूड में होते नहीं है। फहद अहमद के बारे में बता दें कि वो एक्टिविस्ट और  समाजवादी पार्टी के युवा नेता हैं। स्वरा और मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub