Tanu Jain: डॉ तनु जैन ने IAS की कुर्सी छोड़ शुरु किया ये काम, जानिए क्यों किया ऐसा फैसला

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Tanu Jain: डॉ तनु जैन ने IAS की कुर्सी छोड़ शुरु किया ये काम, जानिए क्यों किया ऐसा फैसला

news


Tanu Jain: डॉ तनु जैन सिविल सर्विसेज की नौकरी छोड़ नए काम की शुरुआत कर चुकी हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि तनु 2015 बैच की ऑफिसर हैं. वह दिल्ली में पली बढ़ी हैं.

qfw

डॉ Tanu Jain पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी हमेशा आगे रही हैं.

उन्होंने सिविल सेवा में आने से पहले मेडिकल की पढ़ाई की है. डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की

dq

तनु जैन सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम में उनके 96k से ज्यादा फॉलोवर हैं.

टीचिंग में भी उनका खासा इंट्रेस्ट है. दिल्ली में तथास्तू आईएएस कोचिंग की स्थापना की है.

wdq

डॉ तनु जैन ने सिविल सर्विसेज की नौकरी छोड़ पूरी तरह से टीचिंग का फैसला लिया.

उन्होंने कहा कि, "मेरी जॉब बहुत अच्छी चल रही थी. साढ़े सात साल मौंने काम किया

cas

लेकिन मैंने यूपीएससी की तैयारी में समस्याएं देखी. मैंने खुद भी परीक्षा की तैयारी की है.

काफी संघर्ष भी किया है, इसलिए इस दौरान होने वाली मुश्किलों के बारे में मुझे पता है.

wf

जिंदगी अक्सर मौके देती है कि, आप कुछ करें और सुधार करें.

वो कहती है कि मेरे पति सिविल सेवा में हैं, तो मैने आगे जाने का रिस्क लिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National