इन IAS-IPS ने दोस्त को बनाया जीवनसाथी, जानिए इन IAS-IPS की लव स्टोरी के किस्से

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

इन IAS-IPS ने दोस्त को बनाया जीवनसाथी, जानिए इन IAS-IPS की लव स्टोरी के किस्से

CEW


आज हम आपको कुछ ऐसे IAS-IPS के बारे में बताएंगे जिन्होंने सफलता हासिल के बाद लव मैरिज की।


चलिए आपको इन IAS-IPS बारे में जानकारी देते है।

IAS टीना डाबी
आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने अप्रैल 2022 में राजस्थान कैडर के इन्होंने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की थी। बता दें कि इन दोनों की कोरोना समय में हुई थी।

IAS रिया डाबी
टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने भी हाल ही में अपने बैचमेट IPS मनीष कुमार से शादी की। आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात मसूरी अकादमी में हुई थी।

IAS सृष्टि देशमुख
2019 बैच की आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने बैचमेट IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से लव मैरिज की है। इन दोनों की मुलाकात भी LBSNAAअकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।

IPS नवजोत सिमी
नवजोत सिमी का खूबसूरत आईपीएस अधिकारियों में नाम आता हैं। इन्होंने बंगाल कैडर के IAS तुषार सिंगला से 14 फरवरी 2020 वैलेंटाइन डे पर इनके ऑफिस में ही शादी रचा ली थी।

IAS रेना जमील
रेना जमील 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। रेना जमील की सैयद रियाज अहमद से मुलाकात जामिया मिलिया की आरसीए कोचिंग में हुई थी। यहां पहले दोनों दोस्त बने और फिर आईएएस बने।

Around The Web

Uttar Pradesh

National