Tomato Price Update: 300 रुपए बिकने वाला टमाटर आया सड़क पर, कौड़ियों के भाव भी कोई खरीदने को नहीं है तैयार नहीं!

Tomato Price Update: कभी 300 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने वाले टमाटर के दाम अब इतने गिर चुके है कि आप हैरान रह जाओगे।
दरअसल अभी भी देश में आम लोगों को टमाटर 30 से 40 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है, लेकिन किसानों की टेंशन बढ़ गई है.
किसान टमाटर की फसल को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हैं. महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की हालत ये हैं कि उन्हें अपनी टमाटर की फसल को सिर्फ 80 पैसे किलो में बेचना पड़ रहा है.
थोक मार्केट में इसके दाम तेजी से गिरे हैं, जिस कारण किसान टमाटर की फसल उगाने में आई लागत को भी निकाल नहीं पा रहे हैं.
लातूर के एक किसान का कहना है कि टमाटर की 2 से 3 हेक्टेयर में खेती की थी, ताकि अच्छा मुनाफा मिल सके.
इस फसल को तैयार करने में 2 से 3 लाख का खर्च आया था, लेकिन अब हालत ये है कि वह अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं.
किसानों ने इसे लेकर आपत्ति जताई है और सड़कों पर टमाटर को फेंककर विरोध किया. किसानों ने सरकार से इसे सही दाम मिलने की अपील की है.
दरअसल कुछ दिन पहले ही टमाटर के दाम आसमान पर थे. भारी बारिश और आपूर्ति नहीं होने से टमाटर की कीमत देश में 200 से 300 रुपये के करीब पहुंच चुके थे.
ऐसे में बड़ा लाभ कमाने के लिए ज्यादातर जगहों पर टमाटर की खेती होने लगी, जिसका असर पैदवार पर पड़ा.
ज्यादा पैदवार होने से टमाटर की आपूर्ति बढ़ गई. वहीं सप्लाई चेन फिर से शुरू होने से बाजारों में ज्यादा मात्रा में टमाटर पहुंचने लगे. इस कारण टमाटर के दाम में तेज गिरावट हुई.