Train Accident: वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में देर रात हुआ बड़ा हादसा, पिछले 12 घंटे में दूसरी ट्रेन में आग लगी, कई लोग घायल

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Train Accident: वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में देर रात हुआ बड़ा हादसा, पिछले 12 घंटे में दूसरी ट्रेन में आग लगी, कई लोग घायल

Train Accident: वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में देर रात हुआ बड़ा हादसा, पिछले 12 घंटे में दूसरी ट्रेन में आग लगी, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार देर रात वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं।


Train Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार देर रात वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं। इनमें 11 की हालत गंभीर है। हादसा रात 2.30 बजे हुआ। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। कोच में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ के बीच यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। ट्रेन दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही थी।

इटावा में 12 घंटे से कम वक्त में ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार शाम 6 बजे नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) के स्लीपर कोच S-1 में आग लगी थी। यह हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 6-7 किमी है। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। CO GRP ने बताया कि जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा।

बाथरूम के पास धुंआ उठा, पूरी बोगी में फैल गया
वैशाली एक्सप्रेस (12554) के स्लीपर कोच S-6 में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी रेलवे फाटक के पास यात्रियों ने बाथरूम के पास से धुआं उठता देखा। कुछ ही देर में पूरी बोगी में धुआं भर गया। कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि क्या हुआ। कोच में अफरा-तफरी मच गई। यात्री नींद से जागे तो उनका दम घुटने लगा। भगदड़ के कारण लोग बेहोश होकर गिरने लगे।

जब ट्रेन में आग लगी, उस समय इटावा स्टेशन नजदीक था। ट्रेन की स्पीड भी करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी। लोगों ने TTE को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म के पहले ही आउटर पर रोका गया। इस दौरान मची भगदड़ के कारण कई यात्री घायल हो गए। जबकि दम घुटने के कारण कई की हालत गंभीर है। ज्यादातर लोग दम घुटने और भगदड़ के कारण घायल हुए हैं।

छठ के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों से भरी थी ट्रेन
रविवार को छठ पूजा के कारण ट्रेन में बहुत भीड़ थी। जैसे ही कोच में आग लगने का पता चला तो यात्री घबरा गए। कोच के एक गेट के पास आग ज्यादा थी। ऐसे में सभी दूसरे गेट की तरफ भागने लगे। आपाधापी में एक दूसरे पर चढ़कर ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन को रोकने के बाद रवाना किया गया।

गंभीर रूप से घायल 11 यात्री सैफई रेफर
सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस के पेंट्री कार के बगल वाले कोच में आग लगी थी। इसमें 19 यात्री घायल हैं। 11 यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें हायर सेंटर के लिए सैफई रेफर किया गया है। वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर राघवेंद्र ने बताया कि 8 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। कुछ लोगों को बर्निंग हैं। कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National