UPSC Success Story SDM Mani Arora: एक कपड़े की दुकान चलाने वाले पिता की बेटी कैसे बन गई SDM, हरियाणा की बेटी मनी अरोड़ा की सक्सेस स्टोरी

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

UPSC Success Story SDM Mani Arora: एक कपड़े की दुकान चलाने वाले पिता की बेटी कैसे बन गई SDM, हरियाणा की बेटी मनी अरोड़ा की सक्सेस स्टोरी

news


UPSC Success Story SDM Mani Arora:  एक पिता ने एक बेटी की UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए बैंक से लोन लिया और बेटी ने भी पिता की उम्‍मीदों पर खरी उतरते हुए पहले रेलवे की सरकारी नौकरी पा ली तो बाद में UPPCS की परीक्षा क्रैक कर ली।

हरियाणा के यमुनानगर जिले की रहने वाली मनी अरोड़ा को अभी मुरादाबाद में अपर नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसके पहले वह मुरादाबाद सदर में एसडीएम के तौर पर पदस्थ थीं. 

मनी अरोड़ा के पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं. बताया जाता है कि जब उन्होंने यूपीएसी 2011 की टॉपर शैना अग्रवाल का फोटो अखबार में देखा था, तभी उन्होंने निर्णय ले लिया था कि वह भी यूपीएससी निकालकर अफसर बनेंगी

मनी अरोड़ा पढ़ाई में भी हमेशा से तेज रही हैं. उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी में एमएससी में दूसरा स्थान हासिल किया था. उनके मां-बाप मीडिया से बातचीत में बताते हैं कि यूनिवर्सिटी का रिजल्ट देखकर उन्हें यकीन हो गया था कि वह कुछ बड़ा हासिल करेंगी. 

उनके पिता ने उनकी सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने के लिए पर्सनल लोन भी लिया था. मनी अरोड़ा ने 3 बार यूपीएससी परीक्षा का अटेम्प्ट दिया था. पहले 2 बार में वह अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं थीं. 

तीसरे बार में साल 2017 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 360 हासिल की थी. तब उनका सेलेक्शन बतौर IRAS अधिकारी हुआ.  इसी बीच उन्होंने यूपीपीसीएस का एग्जाम भी दिया था. आईआरएएस ट्रेनिंग के दौरान यूपी पीसीएस का रिजल्ट भी जारी हुआ था, जिसमें उन्होंने 24वीं रैंक हासिल की थी. 

उनका सेलेक्शन बतौर डिप्टी कलेक्टर हुआ था. जिसके बाद उन्होंने IRAS की नौकरी छोड़ डिप्टी कलेक्टर बनने का निर्णय लिया। अपनी तैयारी को लेकर मीडिया इंटरव्यूज में मनी बताती हैं कि प्रिपरेशन के दौरान पढ़ाई पर फोकस करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. 

हांलाकि अप वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आधिकारिक कामों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें और अनुभव भी वह सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम में 21.5k फॉलोवर्स हैं, वहीं X पर उनके 10.2k फॉलोवर्स हैं. 

Around The Web

Uttar Pradesh

National