Viral News: दूल्हे की अनोखी पहल, दुल्हन को ट्रैक्टर पर लाया घर
कैथल में एक दूल्हे ने अनोखी पहल की है। गांव गुहणा में दूल्हा संजू रूहल अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर पर घर लेकर आया। संजू का कहना है कि बेशक किसानों के पास इस समय अच्छी सुविधाएं हों, लेकिन ट्रैक्टर ही उनका जहाज है। खेती करने वाला किसान इसी को पसंद करता है। दूल्हा व दुल्हन दोनों ही बीए पास हैं।
Viral News: कैथल में एक दूल्हे ने अनोखी पहल की है। गांव गुहणा में दूल्हा संजू रूहल अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर पर घर लेकर आया। संजू का कहना है कि बेशक किसानों के पास इस समय अच्छी सुविधाएं हों, लेकिन ट्रैक्टर ही उनका जहाज है। खेती करने वाला किसान इसी को पसंद करता है। दूल्हा व दुल्हन दोनों ही बीए पास हैं।
दूल्हे के ताऊ सतपाल दिल्लों वाली ने कहा कि उसके भतीजे संजू रूहल की इस पहल की काफी सराहना हो रही है। किसान के घर में जन्मा हर युवक अपनी मिट्टी से जुड़कर ऐसे खर्चे बचाना शुरू कर दे तो यह बेहद अच्छा संदेश समाज में जाएगा। लोगों को अपनी शादी में बड़ी-बड़ी गाड़ियों को बुक करने का शौक होता है, लेकिन उसके भतीजे ने किसान के जहाज ट्रैक्टर पर ही अपनी धर्मपत्नी को लेकर आने का फैसला लिया।