Viral Video: ऑनलाइन क्लास में छात्र ने पूछ लिया मैडम से सवाल, बच्चा कैसे होता है? टीचर का जवाब हो गया वायरल

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Viral Video: ऑनलाइन क्लास में छात्र ने पूछ लिया मैडम से सवाल, बच्चा कैसे होता है? टीचर का जवाब हो गया वायरल

Viral Video: ऑनलाइन क्लास में छात्र ने पूछ लिया मैडम से सवाल, बच्चा कैसे होता है? टीचर का जवाब हो गया वायरल

हाल ही, एक टीचर ने इंस्टाग्राम पर अपने 4 साल के ऑनलाइन पढ़ाने के एक्सपीरियंस से जुड़े किस्से शेयर किया। 


Viral Video: हाल ही, एक टीचर ने इंस्टाग्राम पर अपने 4 साल के ऑनलाइन पढ़ाने के एक्सपीरियंस से जुड़े किस्से शेयर किया। 

साथ ही, एक क्लिप भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कुछ स्टूडेंट अपनी सीमा से बाहर निकल जाते हैं। वह क्लास में पढ़ने नहीं बल्कि बेहूदगी करने आते हैं। 

Also Read - Terror of Nilgai: नीलगाय के आतंक को अपने खेत से ऐसे करें खत्म, ये है खास उपाय

उनका अन्य महिला टीचरों से अनुरोध के की ऐसे स्टूडेंस को नजरअंदाज ना करें बल्कि उन्हें अच्छे से जवाब दें। और हां, उनका एक ऐसा ही जवाब इंटरनेट पर चर्चा में हैं। इस वीडियो में महिला टीचर अपने स्टूडेंट के सवाल का जवाब देती नजर आ रही है। 

दरअसल, स्टूडेंट उनसे पूछता है कि बच्चा पैदा कैसे होता है मैम? प्रैक्टिकल कर दो...। इसके जवाब में मैम बोलती हैं- मम्मी से करवा ले। मम्मी ने तो किया है। देख बेटा मेरी तो शादी नहीं हुई। मुझे तो प्रैक्टिकल नॉलेज है नहीं। मम्मी ने कर रखा है। मम्मी से पूछ।

अगर आप किसी की बहन, बेटी या मां पर कमेंट करते हैं, अपनों को लेकर भी यही कल्पना करो। बच्चे हो, पांच साल बड़ी हूं तुमसे। एमबीबीएस खत्म होने वाला है मेरा। तुम्हारा नीट होने से पहले मैं डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस कर रही होऊंगी। मैं ये सब नहीं सुन सकती।

इस क्लिप को अबतक 4 लाख 91 हजार लाइक्स और 10.5 मिलियन (1 करोड़ से ज्यादा) व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम लोगों ने महिला टीचर का समर्थन किया है। हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि आप टीचर हैं आपको बच्चों को समझाने के बेहतर तरीके निकलाने चाहिए।


आपको बता दें कि रक्शिता (@rakshita_singh07) बायोलॉजी की टीचर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन पढ़ाने के अपने अनुभव से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा - मैंने चार साल पहले पढ़ाना शुरू किया था। 

उस वक्त ही एक लड़के ने सुबह 6 बजे की क्लास में इतना भद्दा कमेंट किया कि मैं स्तब्ध रह गई और रोने लगी। जब आगे क्लास लेने की हिम्मत नहीं हुई तो क्लास कैंसल कर दी! मैंने उसको लाइव क्लास में समझाने का प्रयास भी किया था। लेकिन वह स्पैमिंग कर रहा था! 

एक टीचर के रूप में मैंने हमेशा माना है कि स्टूडेंट को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें एक बेहतर इंसान बनाना भी मेरी जिम्मेदारी है! इसलिए कुछ स्पैमर आते हैं तो प्यार से समझा देती हूं! लेकिन मेरे बीते चार साल के ऑनलाइन पढ़ाने के अनुभव के अधार पर मैं अब ऐसे भद्दे कमेंट पर शालीनता से जवाब नहीं देती! अगर में 23 साल के होने साथ जिंदगी के कई हिस्सों को मैच्योरिटी के साथ संभाल रही हूं तो मुझे लगता है कि वो 17...18 साल के बच्चे को ये पता होना ही चाहिए कि किसी महिला टीचर के बारे में ऐसा कुछ ना बोले!! कितनी महिला टीचर इसी वजह से नहीं पढ़ा पाती हैं! कुछ लोग वीडियो बनाते हैं कि देश की सबसे बढ़िया दिखने वाली टीचर। दोस्तों... कम से कम ये प्रोफेशन को ब्यूटी स्टेंडर्ड्स में डालना बंद कर दो!

View this post on Instagram

A post shared by Rakshita Singh Bangar (@rakshita_singh07)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National