Viral Videos: मेकअप ने महिला को बना दिया इतना सुंदर, वीडियो सोशल मीडिया पर बटोर रही है लाखो दर्शक
Viral Videos: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। हालांकि यहां मेकअप और ब्यूटी टिप्स से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा शेयर किए जाते हैं। मगर कभी-कभी मेकअप से जुड़े ऐसे वीडियोज नजर आते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। यकीन नहीं होता कि मेकअप से किसी का चेहरा इतना बदला जा सकता है। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो एक अधेड़ महिला से जुड़ा है, जिसे मेकअप के कमाल से परी जैसा सुंदर बना दिया। मेकअप के बाद महिला इतनी सुंदर नजर आती है कि दिमाग की बत्ती गुल हो जाएगी।
परी जैसा स्मार्ट बना दिया
मेकअप के कमाल से परी जैसी दिखाई दे रही महिला का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया है। वीडियो अभी तक लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि एक अधेड़ महिला मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर में पहुंची। यहां उसने बताया कि वो कैसा मेकअप कराना चाहेगी। फिर क्या था महिला को चेयर पर बिठाया गया और शुरू हुआ उसका मेकअप। शुरुआत में देखकर लगता है कि मेकअप के बाद भी महिला के चेहर में थोड़ा बहुत ही अंतर नजर आएगा। मगर ऐसा नजारा दिखाई दिया कि दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे।
क्या बोले नेटिजन्स
दरअसल मेकअप के बाद कुछ देर तक अधेड़ दिख रही महिला इतनी सुंदर हो जाती है कि मानो परी भी उसके सामने फेल हो जाएगी। महिला इतनी सुंदर नजर आती है जैसे आसमान से कोई अप्सरा उतर आई हो। मालूम हो कि मेकअप के बाद परी जैसी नजर आ रही महिला के वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि अब भरोसा नहीं रहा। एक कमेंट में लिखा गया कि यकीन नहीं होता कि मेकअप किसी का चेहरा इतना बदल सकता है। बता दें कि वीडियो इंस्टाग्राम पर prince._.writes नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।