Vishwakarma Diwas 2023: जानिए कौन है भगवान विश्वकर्मा, क्यों होती है इस दिन उनकी पूजा

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Vishwakarma Diwas 2023: जानिए कौन है भगवान विश्वकर्मा, क्यों होती है इस दिन उनकी पूजा

news


Vishwakarma Diwas 2023: आज विश्वकर्मा पूजा है। सनातन धर्म में प्रत्येक कन्या संक्रांति को विश्वकर्मा पूजा की जाती है। इसे विश्वकर्मा दिवस या जयंती भी कहते हैं। हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में जन्‍म लिया था । भगवान विश्वकर्मा का जिक्र 12 आदित्यों और ऋग्वेद में होता है। हिंदुओं के लिए ये त्योहार बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन लोग अपने कारखानों और वाहनों की पूजा करते हैं।

विश्वकर्मा पूजा का महत्व 

भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का पहला इंजीनियर माना जाता है। ऐसा कहते हैं कि विश्वकर्मा पूजा के दिन घर, दुकान या फैक्ट्रियों में लोहे, वाहन और मशीनों की पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा की अनुकंपा से ये मशी नें जल्दी खराब नहीं होती हैं। कार्य, कारोबार में उन्नति आती है। भारत के कई हिस्सों में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। 

विश्वकर्मा पूजा विधि 

भगवान विश्वकर्मा की पूजा और यज्ञ विशेष विधि -विधान से होता है। इस दिन सवेरे-सवेरे स्नानादि के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें और भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करें। फिर पूजा स्थल को साफ करें। गंगाजल छिड़क कर पूजा स्थान को पवित्र करें। एक चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। पीले कपड़े पर लाल रंग के कुमकुम से स्वास्तिक चिह्न बनाएं। भगवान श्री गणेश का ध्यान करते हुए उन्हें  प्रणाम करें। इसके बाद स्वास्तिक पर चावल और फूल अर्पित करें, फिर उस चौकी पर भगवान विष्णु और भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करें।

एक चौरस दीपक जलाकर चौकी पर रखें। भगवान विश्वकर्मा जी के माथे पर तिलक लगाएं और पूजा आरंभ करें। भगवान को पुष्प, सुपारी, फल और मिठाई अर्पित करें। इसके इसके बाद अपनी नौकरी-व्यापार में तरक्की की कामना करें। पूजा के दौरान भगवान विश्वकर्मा के मंत्रों का जाप भी करें। ''ॐ आधार शक्तपे नम:, ओम अनन्तम नम:, पृथिव्यै'' मंत्र का जाप करें। इसके बाद भगवान विश्वकर्मा की आरती उतारें और दूसरे लोगों में प्रसाद वितरित करें। 

शुभ मुहूर्त
विश्वकर्मा पूजा पर आज भगवान की पूजा के दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। आज सुबह 7 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक पूजा का मुहूर्त है। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक पूजा का मुहूर्त रहेगा। 

कैसे हुई भगवान विश्वकर्मा की उत्पत्ति?
पौराणिक कथा के अनुसार, सृष्टि के प्रारंभ में सर्वप्रथम 'नारायण' अर्थात साक्षात भगवान विष्णु सागर में शेषशय्या पर प्रकट हुए। उनके नाभि-कमल से चर्तुमुख ब्रह्मा दृष्टिगोचर हो रहे थे। ब्रह्मा के पुत्र 'धर्म' और धर्म के पुत्र 'वास्तुदेव' हुए। कहा जाता है कि धर्म की 'वस्तु' नामक स्त्री से उत्पन्न 'वास्तु' सातवें पुत्र थे, जो शिल्पशास्त्र के आदि प्रवर्तक थे। उन्हीं वास्तुदेव की 'अंगिरसी' नामक पत्नी से विश्वकर्मा उत्पन्न हुए। पिता की भांति विश्वकर्मा भी वास्तुकला के अद्वितीय आचार्य बने |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National