पशु चिकित्सक हुए सतर्क, फैल रहा है पालतू जानवरो में लंपी रोग

  1. Home
  2. HARYANA
  3. AMBALA

पशु चिकित्सक हुए सतर्क, फैल रहा है पालतू जानवरो में लंपी रोग

पशु चिकित्सक हुए सतर्क, फैल रहा है पालतू जानवरो में लंपी रोग


K9Media 

अंबाला सिटी। गाय और भैंस में लंपी संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। अभी तक जिले में 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 37 पशु चिकित्सकों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही जिले की 60 हजार गायों, दो लाख 23 हजार भैंसों के पशु पालकों से प्रतिदिन के हिसाब से रिपोर्ट लेने के भी कहा गया है, ताकि स्थिति की जानकारी मिलती रहे।

पशुओं में फैल रही बीमारी और उसके फैलाव पर नजर रखते हुए पशुओं को उपचार देने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, जरूरत पड़ने पर सैंपल लेकर सिटी लैब में भेजने को कहा है, ताकि बीमारी की गंभीरता का पता चल सके। इसके अलावा अगर किसी गाय की स्थिति खराब है और उसमें लक्षण नहीं आ रहे हैं तो उसके सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

दूसरी ओर, राहत की बात यह है कि जिन गायों में अभी तक संक्रमण मिला है, उनमें से किसी की मौत नहीं हुई। पशु चिकित्सकों की मानें तो जैसे ही गाय व भैंस में लंपी बीमारी के लक्षण दिखाई दें तो उसे पहले अन्य गायों व भैंस से अलग करें। उसके बारे में तुरंत पशु चिकित्सक को सूचना दें, ताकि पशु को तुरंत उपचार दें सकें। इसके लक्षणों में शरीर पर बड़ी बड़ी गांठें बनना, तापमान बढ़ना, चारा खाने में दिक्कत आना आदि हैं।
दूध को गर्म कर करें उसका सेवन
पशु पालक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह संक्रमण गाय से दूध में आ सकता है। जब भी दूध का सेवन करें तो उसको पहले गर्म करें। दूध गर्म करने से संक्रमण खत्म हो जाएगा। इसके लिए स्वयं बचाव रखें और जागरूक रहें।
गाय और भैंसों में लंपी वायरस फैल रहा है। इसके लक्षणों के बारे में पशु पालकों को जानकारी दे दी गई है। जहां भी नया मामला आ रहा है पशु चिकित्सक गोवंश को उपचार दे रहे हैं। साथ ही इस दौरान क्या-क्या बचाव रखना है, इसके लिए पशु पालकों को जागरूक किया जा रहा है।

-प्रेम सिंह, उप निदेशक, पशुपालक विभाग, अंबाला।

Around The Web

Uttar Pradesh

National