गांव रिंढाणा के ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने एसडीएम को लिखी शिकायत

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गांव रिंढाणा के ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने एसडीएम को लिखी शिकायत

गांव रिंढाणा के ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने एसडीएम को लिखी शिकायत


प्रधानाचार्य पर प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर न करने का आरोप
गांव रिंढाणा के ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने एसडीएम को लिखी शिकायत
19 जीओएच में-विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित किए जाने वाले प्रमाण पत्र को दिखाते हुए विद्यार्थी और ग्रामीण।       फोटो : हरिभूमि
गोहाना राजेंद्र कुमार 
गांव रिंढाणा के ग्रामीणों ने गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर न करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर न करने पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कालेज में दाखिला लेने के लिए 5 प्रतिशत अंकों की छूट नहीं मिल रही है। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने इस संदर्भ में एसडीएम को शिकायत लिखकर कार्रवाई की मांग की मांग की है।
12वीं की परीक्षा गांव के किसी विद्यालय से उतीर्ण करने के बाद स्नातक कोर्स में कालेज में दाखिला लेने पर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थी को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी जा रही है। गांव रिंढाणा की जिसरथान पंचायत के सरपंच बिजेन्द्र चहल ने बताया कि कालेज मेें किसी स्नातक कोर्स में दाखिला लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को एक प्रमाण पत्र देना होता है। उस प्रमाण पत्र में विद्यार्थी के विद्यालय का नाम, उतीर्ण की गई परीक्षा का नाम और विद्यालय में कक्षा का रोल नंबर आदि सहित अन्य जानकारियां शामिल हैं। ग्रामीण पं. बिल्लू ने कहा कि इस प्रमाण पत्र को विद्यालय के प्रधानाचार्य या मुखिया द्वारा प्रमाणित करना होता है। उनके अनुसार गांव रिंढाणा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कुछ विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र तो प्रमाणित कर दिए लेकिन कुछ के नहीं कर रहा है। इस कारण विद्यार्थियों को कालेज में स्नातक कोर्स में दाखिला लेने में परेशानी हो रही है। इस संदर्भ में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने एसडीएम को शिकायत लिखकर कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर चन्द्ररूप, तुषार, सुनील, रामकरण, मुकेश कुमार, रामभज और सुनील आदि उपस्थित रहे। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National