विराट कोहली ने किया T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला

  1. Home
  2. NATIONAL

विराट कोहली ने किया T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला

विराट कोहली ने किया T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। कोहली ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर यह ऐलान किया है।दरअसल कोहली ने यह फैसला T20 फॉर्मेट के लिए लिया है। कोहली अब T20 फॉर्मेट के लिए कप्तानी नहीं करेंगे। कोहली T20 विश्व कप के बाद T20 के लिए कप्तानी नहीं करेंगे। 

बता दे कि कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने न सिर्फ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया बल्कि अपनी पूरी क्षमता से इसकी कप्तानी भी की। मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने इस कप्तानी के दौरे में मेरा समर्थन किया। साथी खिलाड़ियों, सपॉट स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी,कोचो और हर किसी ने जिसने भारतीय टीम के लिए प्रार्थना की मैं उनका शुक्रिया करता हूं।

कोहली ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि बीते 89 साल से मैं तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।बीते 56 साल से मैं तीनों का कप्तान हूं।मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए मुझे थोड़ा स्पेस छोड़ने की जरूरत है। टी20 कप्तान के तौर पर मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा।

बता दे कि विराट कोहली के इस फैसले के बाद खलबली मच गौ है। सबके मन में एक ही सवाल है कि विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट के लिए अगला कप्तान होगा। हालांकि भारतीय टीम में बहुत से विकल्प है।लेकिन ये आने वाले कुछ दिनों में ही कंफर्म हो सकेगा कि भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान किसे चुना जाएगा।

Around The Web

Uttar Pradesh

National