ड्रेनों से ओवरफ्लो हुआ पानी 280 एकड़ में फसलें जलमग्न

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

ड्रेनों से ओवरफ्लो हुआ पानी 280 एकड़ में फसलें जलमग्न

ड्रेनों से ओवरफ्लो हुआ पानी 280 एकड़ में फसलें जलमग्न


  गोहाना में ड्रेनों में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने के चलते किसानों के लिए आफत बन गई है। ड्रेनों से पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भर गया है। गोहाना में अलग-अलग गांवों में करीब 280 एकड़ में फसलें जलमग्न हो गई हैं। किसानों ने अधिकारियों पर समय पर ड्रेनों की सफाई नहीं करने का आरोप लगाया है। बरोदा हलका के विधायक इंदुराज नरवाल और एसडीएम प्रदीप कुमार ने जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लेकर अधिकारियों को निकासी के निर्देश दिए। डे्रन आठ में और अधिक पानी छोड़े जाने पर 1995 की बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
 अधिकारियों का कहना है कि झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व नारनौल में अधिक बारिश हुई है जिससे वहां पानी की जरूरत नहीं है। जेएलएन नहर और भालौठ ब्रांच के करीब दो हजार क्यूसिक पानी को गोहाना में ड्रेन आठ में छोड़ दिया गया है। इसके अलावा अंटा हेड व दूसरी जगह से ड्रेन आठ में करीब 23 सौ क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। ड्रेन आठ में क्षमता से अधिक पानी आ गया है। ड्रेन आठ में आकर मिलने वाली लिंक ड्रेन तीन से तीन जगह पानी ओवरफ्लो हो गया। इससे शहर से सटे महमूदपुर रोड के पास के क्षेत्र और गांव महमूदपुर के खेतों में करीब 180 एकड़ में फसलें जलमग्न हो गई हैं। मिट्टी का कटाव होने से डे्रन तीन की पटरी एक जगह से टूट गई। वहीं गांव मोई के निकट जेएलएन नहर व भालौठ ब्रांच से पानी डायवर्शन ड्रेन आठ में छोड़ा गया है। डायवर्शन ड्रेन की पटरी से पानी ओवरफ्लो हो गया। मोई हुड्डा व साथ के गांव पूठी में करीब 100 एकड़ में फसलें जलमग्न हो गईं। गांव आहुलाना के निकट भी ड्रेन से पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भर गया। बरोदा हलका से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल और एसडीएम प्रदीप कुमार ने दोनों जगह पहुंच कर जायजा लिया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पानी की निकासी के निर्देश दिए। विधायक नरवाल ने कहा कि ड्रेनों की क्षमता कम होने के बावजूद उनमें अधिक पानी छोड़ा गया। गोहाना व बरोदा में अब तक बहुत कम बारिश हुई है। ड्रेन आठ में पानी रोकने के लिए लगाए गए उपकरण क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन गई है। बारिश होने पर गोहाना में बाढ़ आ सकती है। विधायक ने कहा कि ड्रेनों की समय पर सफाई नहीं करवाई गई। विधायक ने एसडीएम प्रदीप कुमार व सिंचाई विभाग के एक्सईएन मनदीप गुलिया से कहा कि ड्रेनों की पटरियों को मजबूत किया जाए और पानी की निकासी करवाई जाए। विधायक ने जलभराव से प्रभावित फसलों की गिरदावरी करवाने और किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर किसान दलबीर, जगदीश, आजाद आदि मौजूद रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National