हरियाणा : प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक; छाया सीजन का पहला कोहरा

  1. Home
  2. Weather

हरियाणा : प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक; छाया सीजन का पहला कोहरा

haryana


हरियाणा में मंगलवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला है। हिसार, सिरसा व फतेहाबाद जिला में मंगलवार को इस सीजन की पहली गहरी धुंध छाने से सुबह बेहद कम दृश्यता रही। धुंध के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है। अब तक दिन में गर्मी झेल रहे लोगों को मंगलवार को सर्दी का अहसास हुआ। धुंध के कारण वाहनचालकों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी।
सुबह के समय ट्रेन और रोडवेज बसें अपने तय समय से कुछ देरी से गंतव्य तक पहुंच पाईं। धुंध के बीच नेशनल हाइवे पर भी वाहनों की रफ्तार थम गई। सामान्य तौर पर तेज गति से चलने वाले वाहनों को बेहद धीमी गति से चलाया गया। मंगलवार को फतेहाबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट होने का अनुमान जताया है। सिरसा में भी सर्दी की पहली धुंध देखने को मिली। धुंध के चलते ग्रामीण एरिया में दृश्यता 10 मीटर के आस पास रही।
धुंध के साथ हलकी हवा से मौसम में ठंडक देखने को मिली। सुबह के समय लोग गर्म कपड़े पहने दिखाई दिए। अभी तक मौसम में स्मॉग छाया हुआ था जिस कारण लोगों को सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था। अब अचानक तापमान गिरने से कोहरे का असर हुआ है। कई जगह ठंड, प्रदूषण का धुआं और धुंध तीनों मिक्स हो गए। धुएं के कारण आंखों में जलन का अनुभव भी हुआ।
फतेहाबाद के भूना इलाके में कोहरे के कारण स्कूल वैन और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक 2 बच्चों का पिता था और उसकी पत्नी फिलहाल गर्भवती है। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल संजय को सीधा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गई। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं स्कूल वैन में सवार बच्चे भी बाल-बाल बच गए। मृतक की पहचान यूपी निवासी 35 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। इस हादसे में एक रोडवेज बस भी सडक़ से उतर गई। इस हादसे में किसी यात्री को चोटें नहीं आई।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National