जम जाएगा हरियाणा, तीन तारीख तक सूर्य के दर्शन दुर्लभ, इन जिलों में कोहरे के प्रकोप का अलर्ट

  1. Home
  2. Weather

जम जाएगा हरियाणा, तीन तारीख तक सूर्य के दर्शन दुर्लभ, इन जिलों में कोहरे के प्रकोप का अलर्ट

weather


प्रदेश में दो दिन बारिश-ओलावृष्टि के बाद अब धुंध अपना कहर दिखाएगी. धुंध के कारण ही आज यानी रविवार से प्रदेश में ठंड ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया. जिसके कारण मौसम विभाग ने कहा है कि  3 जनवरी 2025 तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरा छाया रहेगा। 

शनिवार शाम के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। विभाग ने पूरा सप्ताह सूरज न निकलने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के अनुसार सोमवार से शनिवार तक घने काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा 12 से 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बर्फीली हवा चलेगी। जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।

करनाल, अंबाला, पानीपत, हिसार, जींद, सिरसा, अंबाला, यमुनानगर समेत कई इलाको में भारी कोहरे का असर देखने को मिलेगा, यमुमानगर में तो भारी ठिठुरन आज ही दर्ज कर ली गई है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National