राजस्थान: प्रदेश के चार जिलों में रेड-अलर्ट जारी, वहीं 10 जिलों में ऑरेंज और 18 जिलों में येलो-अलर्ट
K9Media
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर क्षेत्र से एक सिस्टम बना है और इस कारण 26 अगस्त तक लगभग पूरे राजस्थान में ही भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। एक या दो जिलों को छोड़ दिया जाए तो बाकि प्रदेश में रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राजस्थान के चार जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट प्रभावी है, वहीं 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 18 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है| सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में शनिवार शाम से आज सुबह तक करीब 123 मिमी बारिश हुई| बता दें कि बारिश शनिवार देर शाम हुई, भारी बारिश के बाद अजमेर, आनासागर और फायसागर की झीलें भी लबालब हो गईं। धौलपुर के पास पार्वती बांध में लगातार पानी बहता रहता है। वहीं पिछले 12 घंटों में बांध के 9 गेट अलग-अलग समय पर खोले गए|
25 अगस्त को इन जिलों में है बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 25 अगस्त और 26 अगस्त को भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट है। आज राजस्थान के चार जिलों बांसवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट है। यानी इन चार जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। उसके अलावा बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर और पाली शहर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन जिलों में भारी बारिश का मौसम बन रहा है। इसके अलावा अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं , करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में शानदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
26 अगस्त को इन जिलों में है बारिश को लेकर अलर्ट
कल यानी 26 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर डूंगरपुर, सिरोही, उदयुपर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बॉर्डर पर स्थित झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिले को छोड़कर पूरे राजस्थान में ही मध्यम और भारी बारिश का अलर्ट है। जन्माष्टमी पर पूरे राजस्थान में शानदार बारिश होनी है।
कहाँ कितनी बारिश?
सिरोही के रेवदर में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 120 एमएम बारिश दर्ज की गई| जोधपुर, पाली, जालोर, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा , डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा समेत कई इलाकों में 2 से 4 इंच बारिश हुई| शनिवार देर रात से अजमेर, पैरी और सवाई माधोपुर के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है| अजमेर शहर में पिछले 24 घंटे में 80 मिमी बारिश हुई, वहीं आनासागर और फायसागर दोनों झीलों में पानी भर गया। आनासागर झील की क्षमता 13 फीट है और 1 फुट 6 इंच का ओवरफ्लो है| वहीं, फायसागर झील की क्षमता 26.9 फीट और ओवरफ्लो 6 इंच है। भारी बारिश से सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में भी मकान क्षतिग्रस्त हो गये।बारिश से हस्तेगंज गांव में पानी भर गया। पारी, टोंक और जालोर कस्बे में कल रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है|
मॉनसून ब्रेक
राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी बारिश होगी, लेकिन 27 अगस्त से मानसून ब्रेक ले लेगा। इस ब्रेक के दौरान सूबे के कुछ हिस्सों में बारिश होगी, लेकिन ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा।