उदयपुर: बारिश ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड, बीसलपुर बांध में आया पिछले साल से ज्यादा पानी

  1. Home
  2. Weather

उदयपुर: बारिश ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड, बीसलपुर बांध में आया पिछले साल से ज्यादा पानी

उदयपुर में भारी बारिश

K9 MEDIA 


राजस्थान में इस सीजन में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है| पिछले 13 वर्षों में हमारे यहाँ अगस्त में वर्ष के इस समय जितनी अधिक वर्षा कभी नहीं हुई। मौसम विभाग ने आज (27 अगस्त) राजस्थान के पांच जिलों में भारी बारिश की ऑरेंज चेतावनी जारी की है| वहीं, येलो अलर्ट लेवल 21 जिलों पर लागू होता है। लगातार बारिश के कारण राजस्थान के प्रमुख बांध में पानी की आवक जारी है। बीसलपुर बांध (टोंक) में पिछले साल से ज्यादा पानी की आवक हो रही है| बांसवाड़ा का सुरवानिया और कोटा का आलनिया बांध भी सोमवार को छलक गया। वहीं, अजमेर में भारी बारिश और कमजोर सिस्टम के कारण दिग्गजों की मौत हो गई। उदयपुर में भारी बारिश के कारण एक मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई| बांसवाड़ा में बारिश के कारण आज स्कूलों की छुट्‌टी है। पिछले कुछ दिनों में बीसलपुर जलग्रहण क्षेत्रों में हुई बारिश ने जयपुरवासियों की पीने के पानी की चिंता को कम कर दिया है। बांध में पानी का स्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ रहा है। सोमवार को बांध का स्तर 314.02 आरएल मीटर तक पहुंच गया। इस साल बांध में करीब 74 फीसदी पानी आने से जयपुर, अजमेर और टोंक में जलापूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आएगी| इस बीच बांसवाड़ा में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से सुरवानिया बांध ओवरफ्लो हो गया है| इस डैम के सोमवार को 10 गेट तीन फीट तक खोले गए। कोटा का अलानिया बांध भी भराव क्षमता को क्रॉस कर गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National