क्या आप जानते हैं कि हिन्दू रिवाज में क्यों एक गोत्र में नहीं करते शादी?

हिंदू धर्म में शादी से पहले कई बातों को ध्यान में रखकर शादी की जाती है.

जिसमें से सबसे पहले देखे जाने वाला है वो है लड़का-लड़की के गोत्र.

ये तो हर कोई जानता है कि हिंदू धर्म में एक ही गोत्र में शादी नहीं हो सकती, लेकिन क्यों?

गोत्र का संबंध ऋषियों से माना गया है. प्राचीन काल में मुख्य रूप से चार गोत्र माने जाते थे.

बता दें कि एक गोत्र में सभी महिला और पुरुषों के पूर्वज, कोई एक ऋषि माने जाते हैं.

एक गोत्र में आने वाले लड़की और लड़का एक दूसरे के भाई-बहन माने जाते है.

इस हिसाब से दोनों लड़का लड़की एक दूसरे के भाई बहन माने जाते है.

आज से नहीं ये पूर्वज से समय से पर्था चलती आ रही है, जहां एक गोत्र में शादी नहीं होती.

जानिए भाला फेंक प्लेयर नीरज चोपड़ा कितनी संपत्ति के हैं मालिक

NEXT STORY