31 जनवरी के बाद बंद हो जाएंगा कार में लगा FASTag, करें ये काम वरना बाद में होंगे परेशान

NHAI ने नए आदेश जारी किए है जिसके बाद 31 जनवरी के बाद आपको फास्टैग रद्द हो जाएगा.

इस आदेश के अनुसार आपको अपने बैंकों के माध्यम से पहले जारी हुए फास्टैग को हटाना होगा.

FASTag का इस्तेमाल करते रहने के लिए आपको लेटेस्ट फास्टैग की केवाईसी अपडेट करवानी होगी.

एनएचएआई के बयान में कहा गया है कि केवल नवीनतम फास्टैग आईडी ही सक्रिय रहेंगी.

एनएचएआई का निर्देश 'एक वाहन, एक फास्टैग' के तहत जारी किया गया है.

देशभर में आठ करोड़ से अधिक वाहन चालक फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.

31 जनवरी से बिना केवाईसी अपडेट वाले FASTag को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है.

फास्टैग को जानबूझकर वाहन के विंडशील्ड पर नहीं लगाने पर टोल प्लाजा पर बेवजह देरी होती है.