Mon, 01 Jan 2024
जानिए आखिर फरीदाबाद का नाम कैसे रखा, इस बात के लिए है फेमस ये शहर
News Desk
हरियाणा, भारत का एक प्रमुख राज्य है जिसमें कुल 22 जिले हैं.
हरियाणा का सबसे छोटा जिला फरीदाबाद है, जिसका क्षेत्रफल 189.9 वर्ग किमी है.
फरीदाबाद जिला की स्थापना शेख फरीद बुखारी ने की थी.
मकबरा ओल्ड फरीदाबाद के गोपी कॉलीनी के तालाब रोड पर स्थित है.
15 अगस्त 1979 को, गुरुग्राम से फरीदाबाद को अलग करके नया जिला बनाया गया था.
फरीदाबाद जिले में
पृथला, फरीदाबाद एनआईटी, बड़खल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, और तिगांव विधानसभा क्षेत्र समाहित हैं.
फरीदाबाद जिला एक उद्योगिक क्षेत्र है जहां विभिन्न उद्यमिता और कंपनियां स्थित हैं.
यहां ट्रैक्टर, बाइक, टायर, रेफ्रिजरेटर, और मेहंदी उत्पादन के क्षेत्र में प्रसिद्ध है.
ये हैं देश की 7 सबसे खूबसूरत महिला IAS अधिकारी, देखें फोटोज
NEXT STORY