जानिए कैसे अपने तीसरे प्रयास में IRS बनीं कृति जोशी

UPSC सिविल सर्विस देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है.

देश में लाखों युवा इस परीक्षा का पास करने का सपना देखते है, लेकिन कुछ ही पास कर पाते है.

आज हम बात कर रहे है, आईआरएस ऑफिसर कृति जोशी जो उत्तराखंड की रहने वाली हैं.

कृति जोशी का परिवार नैनीताल जिले के हल्द्वानी का रहने वाला है.

आपको बता दें की कृति पिता डॉ बीडी जोशी चीफ मेडिकल ऑफिसर थें.

हालांकि ऐसा नहीं है कि कृति जोशी को पहले है प्रयास में सफलता मिली हो.

यूपीएससी की तैयारी के दौरान कई असफलताओं का सामना करना पड़ा था.

कृति ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा अपने तीसरे प्रयास में पास की.

अपने तीसरे प्रयास में कृति ने ऑल इंडिया रैंक 274 प्राप्त हुआ.

दिसंबर के महीने में हरियाणा में घूमने के लिए ये हैं गजब की सुंदर जगह

NEXT STORY