Thu, 14 Sep 2023
Mughal Harem : महिलाओं के होते हुए भी मुगल बादशाह हरम में इसलिए रखते थे किन्नर
News Desk
मुगलों के हरम से जुडें ना जाने कितने राज आज भी दुनिया के सामने नहीं आए.
मुगल हरम में अपने पसंद की औरत को साथ रखते ही थे, लेकिन किन्नर भी रखते थे.
किन्नर को हरम से जुड़ी ऐसी जिम्मेदारी दी जाती थी, जो सिर्फ वहीं सभांल सकता था.
लेकिन आखिर मुगल अपने हरम में किन्नर क्यों रखते थे?
इतिहास में कहा गया कि अकबर किन्नरों पर बेहद ज्यादा विश्वास करता था.
किन्नर हरम में रानियों की हिफाजत करते थे.
वे शारीरिक तौर पर मजबूत थे और बेगमों को उनसे खतरा भी नहीं था.
मुगल, सैनिकों पर भरोसा नहीं कर सकते थे. औरतें उनकी ओर आकर्षित हो जाती थी.
6 ऐसी IAS महिला अधिकारी जिनको शादी के कुछ समय बाद ही हुआ तलाक
Read More