Thu, 14 Sep 2023
Mughal kings drinking alcohol: शराब और भांग के बड़े बेवड़े होते थे ये मुगल बादशाह
News Desk
मुगल साम्राज्य के कई बादशाहों ने अपने जीवन में शराब और भांग का सेवन किया था.
शराब और भांग अपनी रुचि के आधार पर वे अलग-अलग तरीके से उन्हें सेवन करते थे.
अकबर ने शराब का बहुत कम सेवन किया था, लेकिन वह भांग के बहुत बड़े प्रशंसक थे.
जहांगीर शराब के प्रेमी थे और वे विदेशों से भी शराब मंगाते थे.
जहांगीर अपने दरबार में शराबी महाल के रूप में जाने जाते थे.
शाहजहां भी शराब के प्रेमी थे और उनके दौर में महल में कुछ ताकतवर महिलाएं भी शराब पीती थीं.
जहांगीर की पत्नी नूरजहां और बेटी जहांआरा के बारे में भी शराब के साथ की गई कई कहानियां हैं.
मोहम्मद शाह रंगीला दरबार में भी शराब पीते थे, वे चित्रकारी और संगीत कलाओं का आनंद लेते थे.
मुगल सल्तनत के दौरान, शराब और भांग का सेवन महलों में आम बात थी.
देखने के लिए नीचे क्लिक करें
Click Here