Tue, 02 Jan 2024
हरियाणा की प्रीति यादव बनीं आईपीएस ऑफिसर, पिता है चंडीगढ़ पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल
News Desk
आईपीएस ऑफिसर प्रीति यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं.
आईपीएस प्रीति यादव पढ़ाई के मामले में बचपन से ही तेज रही हैं.
वहीं प्रीति यादव के पिता मुकेश यादव भी चंडीगढ़ पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं.
प्रीति यादव 12वीं में ह्यूमैनिटीज से 96.2% अंक हासिल करके टॉप किया था.
इसके बाद ग्रेजुएशन में भी प्रीति ने गोल्ड मेडल हासिल किया था.
उन्होंने जियोग्राफी से बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की है.
ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही प्रीति यादव ने UPSC की तैयारी शुरू की थी.
प्रीति ने साल 2019 में सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर ली.
बता दें कि आईपीएस प्रीति की पहली पोस्टिंग सहारनपुर में बतौर ASP हुई.
वहीं फिलहाल प्रीति यादव नोएडा में ADCP के पद पर सेवा दें रही हैं.
क्या आप जानते है कि भारत कितने देश से टूटकर अलग बना?
NEXT STORY