Fri, 15 Sep 2023
Priyanka Goel ने छठे प्रयास में नहीं मानी हार, ब्यूटी बिद ब्रेन ने ऐसे किया UPSC क्रैक
News Desk
यूपीएससी परीक्षा में कई बार असफल मिलने पर कुछ युवा ये रहा छोड़कर दुसरा चुन लेते है.
निराश हताश हो चुके युवाओं को प्रियंका गोयल से जरूर सीख लेनी चाहिए.
दिल्ली की रहने वाली प्रियंका ने अपने छठे अंतिम प्रयास में यूपीएससी परीक्षा 2022 पास की.
दिल्ली की प्रियंका गोयल की स्कूलिंग महाराजा अंग्रसेन पब्लिक स्कूल पीतम पुरा से हुई.
इसके बाद उन्होंने डीयू के केशव महाविद्यालय से बीकॉम ऑनर्स किया.
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
IAS Priyanka Goel ने एक इंटरव्यू में बताया कि स्कूल से वो एक टीचर बनना चाहती थी.
यूपीएससी परीक्षा में IAS Priyanka Goel का ऑप्शनल विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था.
आईएसएस ऑफिसर प्रियंका गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके करीब 93 हजार फोलोवर्स हैं. उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं.
Mughal : हरम के अंधेरे कमरों में होता था ये घिनौना काम, सच जान कांप जाएगी रूह
CLICK HERE