गोवर्धन पूजा करने का ये है शुभ मुहूर्त, इस तरह से करे पूजा, सुख और समृद्धि से भरा रहेगा घर

हिंदू धर्म में गोवर्धन पूजा को गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा की जाती है.

गोवर्धन पूजा की तिथि, 13 नवंबर की दोपहर 2:56 से 14 नवंबर 2:36 तक रहेगी.

कहा जाता है कि इस दिन पूजा करने पर आपके घर धन की कमी नहीं होती.

आपको इस दिन गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर इसके पास दीपक जला सकते हैं.

फिर फूल, हल्दी, चावल, चंदन, केसर और कुमकुम अर्पित करें.

तुलसी के पौधे में दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का का वास घर पर होता है.

आपको इस दिन घर के द्वार पर पांच घी के दीए जरूर जलाने चाहिए.

इस दिन गिरिराज जी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.