इस मुगल बादशाह ने बेटी के आशिक दी थी खौफनाक मौत, प्रेमी को गर्म पानी में डालकर मारा

मुगलों के बारे में आपने कई कहनियां सुनी होगी।

कई बादशाह तो अपनी बेटियों की शादी तक नहीं करते थे, कभी राज गद्दी पर हिस्सा देना हो जाए।

ऐसे कई मुगल थे जो बेटियों की शादी की बात आती है तो वो कोई रिस्क नहीं लेते थे।

मुगलों को हर समय ये डर जरुर होता था कही बेटी का पति सत्ता पर कब्जा ना कर ले।

मुगल परेशानी से बचने के लिए वो अपनी बेटियों की शादी किसी खास से करवाया करते थे।

इस वजह से कई मुगल बादशाह की बेटियां ताउम्र कुंवारी रह गई थी।

शाहजहां को बिल्कुल भी पसंद नहीं था कि उसकी बेटी की तरफ कोई आंख उठा कर भी देखें।

लेकिन एक बार शाहजहां की बेटी का दीवाना उनसे मिलने पहुंच ही गया था।

शाहजहां को पता चलते ही तुरंत वो पानी में छुप गया था।

बादशाह को पता लगते ही पानी को उबाल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

मुगल राज की एक ऐसी शादी जहां बादशाह की मौत के बाद हिंदू बनी ये रानी

NEXT