Twinkle Akshay: बिना शादी 2 साल अक्षय कुमार के साथ रहो, ट्विंकल की मां ने रखी थी ऐसी शर्त

ऐक्ट्रेस और लेखिका Twinkle Khanna ने एक बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, Akshay Kumar की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि…

उनकी मां डिंपल ने उन्हें और अक्षय कुमार को 2 साल लिव-इन में रहने को कहा था।

ट्विंकल ने कहा कि जब अक्षय ने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहते हैं...

तो मां ने कहा था कि तुम दोनों 2 साल तक साथ रहो...साथ रह पाए तो शादी कर लेना।

बता दें कि Akshay और Twinkle ने 17 जनवरी 2001 में शादी की थी।

बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अभी अभी अपनी मास्टर डिग्री कंपलीट की है।

ट्विंकल खन्ना, जो लंदन विश्वविद्यालय में लेखन में मास्टर डिग्री हासिल कर रही थीं।

इस मौके पर ट्विंकल ने अपने सोशल मीडिया फीड पर एक रील शेयर की।

सांप के जहर का इन 8 जीवों पर कोई असर नहीं होता, 6 नबंर वाला जानवर तो सांप का तगड़ा दुश्मन

CLICK HERE