जानिए उत्तराखंड की गीतिका का UPSC परीक्षा पास करके आईएफएस अफसर बनने का सफर

IAS, IPS बनने के लिए UPSC की परीक्षा देनी होती है.

इस परीक्षा को पास करना हर किसी कि वश की बात नहीं है.

आज हम आपको आईएफएस बनीं गीतिका की कहानी बताने जा रहे हैं.

IFS गीतिका उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र की रहने वाली हैं.

गीतिका ने हाईस्कूल की पढ़ाई दिल्ली और इंटरमीडिएट की नैनीताल से की है.

गीतिका UPSC परीक्षा के लिए सोशल मीडिया और लोगों से भी दूरी बनानी शुरू कर दी थी.

गीतिका का प्रीलिम्स 27 जून 2021 को होना था. हालांकि परीक्षा स्थगित हो गई.

गीतिका का यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट 17 मार्च 2022 को आया.

मई 2022 को यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ.

जिसमें गीतिका ने 239वीं रैंक हासिल की और वह IFS अधिकारी बन गईं.

हरियाणा रोडवेज की विभिन्न राज्यों और जिलों के लिए नया टाइम टेबल

NEXT