Tue, 21 Nov 2023
Wheat: किसान की गेहूं का दुश्मन है ये खरपतवार, इस तरह से करें इस पर नियंत्रण
News Desk
किसान भाईयों के लिए रबी की फसल में सबसे खतरनाक खरपतवार मंडूसी है.
वहीं गेहूं के खेत में मंडूसी के पौधों की पहचान इतनी मुश्किल भी नहीं होती.
इस तस्वीरे में देख सकते है मंडूसी के पौधे को.
इस खरपतवार की पहचान है कि तना के पास से लाल रंग का होता है.
खेतों में मंडूसी ना उगे उसके लिए हमेशा नया बीज की प्रयोग करें.
वहीं आप गेहूं की बुवाई के दौरान आपको लाइन की चौड़ाई 18 सेंटीमीटर से कम रखें.
मेढ़ पर बिजाई करने से भी मंडूसी का प्रकोप कम होता है.
मंडूसी को खत्म करने के लिए आपको गेहूं उगने से पहले इन वीडीसाइड दवाएं छड़के.
जो प्यूमासुपर 10 फिनोक्साप्रोपइथाईल के 800-1200 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से
250-300 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें.